Surprise Me!

Dabholkar Case: CBI के 7 साल बाद बरामद की हत्या में इस्तेमाल की Pistol | वनइंडिया हिंदी

2020-03-06 137 Dailymotion

महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर की हत्या मामले में सीबीआई के हाथ लगी है हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल । नार्वे के गोताखोरों और प्रौद्योगिकी की सहायता से अरब सागर से एक बंदूक मिली है। माना जा रहा है कि इसी से दोभोलकर की हत्या की गई थी। इस बात की पुष्टि मामले की जानकारी रखने वाले दो वरिष्ठ अधिकारियों ने दी है। बता दें दाभोलकर की साल 2013 के अगस्त माह में उस वक्त दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वो सुबह की सैर पर निकले थे।<br /><br />#DabholkarCase #CBI #Pistol

Buy Now on CodeCanyon